धन्य हो गया मेरा जन्म
धन्य हो गया मेरा जन्म
है मिला ये जो मुझको वतन
है मिला ये जो मुझको वतन
धन्य हो गया मेरा जनम
है मिला ये जो मुझको वतन
धन्य हो गया मेरा जनम
तुम सारी ही दुनिया को छोड़ो
तुम सारी ही दुनिया को छोड़ो
सबसे प्यारा ये अपना वतन
धन्य हो गया
धन्य हो गया मेरा जनम
है मिला ये जो मुझको वतन
धन्य हो गया मेरा जनम
मेरे देश की है अमर कहानी
जैसे पावन ये गंगा का पानी
मेरे देश की है अमर कहानी
जैसे पावन ये गंगा का पानी
आओ करते है हम सब नमन
धन्य हो गया
धन्य हो गया मेरा जनम
है मिला ये जो मुझको वतन
धन्य हो गया मेरा जनम
यहां आके तुम देखो जरा
कितना सुंदर ये देश मेरा
बरसती है जब सावन यहां
हरियाली से सजती धरा
सजी हरे रंग ये जैसे सरगम
धन्य हो गया मेरा जन्म
कितना पावन ये धरती यहां
कितना पावन ये देश मेरा
ढूंढ लूं सारी दुनिया में फिर भी
इनके जैसा मिले कोई कहां
जग में दुजा ना ऐसा वतन
धन्य हो गया मेरा जन्म
है मिला ये जो मुझको वतन
धन्य हो गया मेरा जन्म।
