STORYMIRROR

Nitu Maharaj

Others

3  

Nitu Maharaj

Others

एक मीरा

एक मीरा

1 min
184

प्रीत की डोर बंधे है ऐसे 

सब कुछ खोया मोर

नैन थके न अंत काल तक 

निहारे रास्ता तोर


हे गिरधारी एक दरस को

कब से नैन निहारे 

मैं पागल नहीं, तुम प्रीतम मेरे 

फिर क्यों लोग पत्थर मारे


धरा निहारूँ, गगन निहारूँ

निहारूँ तुझको बहती पवन तक 

मन की प्रीत ये ऐसी बंधी की

टूटे न अब जनम जनम तक


नीर सुख गए नैन में मोर

तुझसे प्रीत लगा चितचोर

जो है मेरा अर्पण ये जीवन 

हो मेरे प्रीतम तुम मोहन


Rate this content
Log in