STORYMIRROR

Dr.Purnima Rai

Romance

3  

Dr.Purnima Rai

Romance

धड़कन

धड़कन

1 min
359


चुप्पी सी छा गई है

मन के आंगन में

धड़कता है दिल बस

तेरे ही लिये!

एक बार

तू भी आकर कह दे

झूठा-सच्चा सा ही

धड़कता है दिल

क्या !तुम्हारा भी

मेरे लिये!!

दिल के न धड़कने का

सवाल उठता ही नही अब

रोज सुन रहा हूँ

बेबसी के आलम में

घुटती हुई सांसों का क्रन्दन

उमड़ आता है आंखों में समन्दर

माँ के कदमों में

है अगर जन्नत

तो प्रेयसी तुम ही हो मेरा

परम वंदन !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance