देश
देश
माटी पर अपनी हमें गर्व है
भारतीय हैं हम इस पर हमें गर्व है
देश हमारा हमारी शान है
इस पर कुर्बान हमारी जान हैं
उन वीर शहीदों को सलाम है
सच में वह वीर जवान महान है
अपने देश से हम बहुत प्यार करते हैं
इसके लिए हम सब साथ हमेशा खड़े हैं
ए देश मेरे तू जीता रहे
हम सब हर बार यही दुआ करते हैं
अगर कुर्बान भी हो जाऊं इस मिट्टी पर
मैं अपने आप को खुश किस्मत समझूंगा
तेरी मिट्टी में मिला मैं इस बात से
अपनी किस्मत को अच्छा समझूंगा
सारे देशों में तू सबसे ही नारा है
मेरा भारत देश सबसे प्यारा है ।।
मेरा भारत देश सबसे प्यारा है ।।