STORYMIRROR

Sheetal Raghav

Inspirational

4  

Sheetal Raghav

Inspirational

देश के प्रहरी: डॉक्टर है जरूरी

देश के प्रहरी: डॉक्टर है जरूरी

1 min
544

तैयार है, डॉक्टर का पैनल,

उपचार मरीज का करने को, 

कोई भी पेशेंट आ जाए जब,

हर बार उठ खड़े हो बीमारी से लड़ने को,

चाहे हो, 

डॉक्टर या फिर सिस्टर, 

वार्डबॉय से लेकर हेल्पर तक,

सब सजग जागरूक हर बार, 


करें,

शल्य चिकित्सा और उपचार,

कैजुअल्टी हो या हो कोई ऑपरेशन वार्ड, 

सफेद नीले हरे कपड़े में, 

डॉक्टर पैनल घूमे हरदम, 

होकर तैयार,

रहे हमेशा डॉक्टर्स तैयार,


हाथों की नब्ज टटोली और देखी,

कहीं कमी ना इलाज में रह जाए,

अटैक करें इंफेक्शन, 

उससे पहले ट्रीटमेंट, 

देंगे एडवांस में अपार,

यह है हमेशा सजग और तैयार,


स्वच्छता के लिए करते यह प्रेरित,

कोविड काल के उपचार में ना करो,

पब्लिक तुम देरी,

मास्क पहने और डिस्टेंसिंग अपनाएं,

हो तकलीफ अगर दोस्तों, 

उपचार लेने में ना देरी तुम लगाएं,

सोशल डिस्टेंसिंग अपनाए, 


परंतु देखो, 

अगर कोई मरीज तो, 

मानवता के नाते,

मदद के लिए हाथ बढ़ाओ,

और नंबर अपने मोबाइल से, 

102 और 108 मिलाओ


कोविड का हो पेशेंट अगर तो, 

तुरंत हेल्पलाइन नंबर 

1075 और 102 नंबर पर,

फोन लगाओ, 

और एक कीमती बहुमूल्य जान बचाओ

और मरीज को तत्काल प्रभाव से, 

उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाओ 


एक कीमती जान बचाओ,

समाज के सहायक बनो, 

तुम भी डॉक्टर की तरह,

देश के सजग प्रहरी बन जाओ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational