देश के जवान
देश के जवान
देश के जवान हैं हम,
तिरंगे से लिपटने तक ना टूटने देंगे दम।
खून अगर बहेगा, फिर भी डट कर लड़ेंगे,
भारत मां के बच्चे हैं हम, किसी से ना डरेंगे।
एक बाल ना बांका करने देंगे दुश्मनों को,
चीर कर रख देंगे उसको जिसने तबाह करना चाहा हमारे भारत को।
ईंट से ईंट बजा कर जहन्नुम में पहुंचा देंगे हर उस भक्षक को,
कुछ ना होने देंगे भारत मां के रक्षक को।
सर कटे तो कोई बात नहीं, इज़्ज़त देश की ना जाने देंगे,
किसी भी राक्षस को ऐ देश मेरे तेरे नज़दीक ना आने देंगे।
