मैं तेरी तू मेरा
मैं तेरी तू मेरा
नज़रों में तेरी
तकदीर मेरी
मुझको नज़र आता है
ख्वाबों में मेरी
चाहत है तेरी
दिल बस ये कहता है
छूटे न साथ
तेरा मेरा
दरमियान हमारे हैं
प्यार के लफ्जों का बसेरा
मैं बस हूं तेरी
और तू बस मेरा
दरमियान हमारे हैं
प्यार के लफ्जों का बसेरा
मैं बस हूं तेरी
और तू बस मेरा
फासले न आने देना खुदा
मेरे यार से ना होने देना जुदा
जिंदगी मेरी उस पे मैंने वार दिया
खुद से भी ज्यादा मैंने उससे
प्यार किया
प्यार किया
दुआ है संग उसके हो मेरा
हर सवेरा
दरमियान हमारे हैं
प्यार के लफ्जों का बसेरा
मैं बस हूं तेरी
और तू बस मेरा
दरमियान हमारे हैं
प्यार के लफ्जों का बसेरा
मैं बस हूं तेरी
और तू बस मेरा।

