STORYMIRROR

Prangya Panda

Abstract Romance

4  

Prangya Panda

Abstract Romance

मैं तेरी तू मेरा

मैं तेरी तू मेरा

1 min
277

नज़रों में तेरी

तकदीर मेरी

मुझको नज़र आता है

ख्वाबों में मेरी

चाहत है तेरी

दिल बस ये कहता है 

छूटे न साथ

तेरा मेरा

दरमियान हमारे हैं

प्यार के लफ्जों का बसेरा

मैं बस हूं तेरी

और तू बस मेरा

दरमियान हमारे हैं

प्यार के लफ्जों का बसेरा

मैं बस हूं तेरी

और तू बस मेरा

फासले न आने देना खुदा

मेरे यार से ना होने देना जुदा

जिंदगी मेरी उस पे मैंने वार दिया

खुद से भी ज्यादा मैंने उससे

प्यार किया

प्यार किया

दुआ है संग उसके हो मेरा

हर सवेरा

दरमियान हमारे हैं

प्यार के लफ्जों का बसेरा

मैं बस हूं तेरी

और तू बस मेरा

दरमियान हमारे हैं

प्यार के लफ्जों का बसेरा

मैं बस हूं तेरी

और तू बस मेरा


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract