STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Drama

4  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Drama

देश का नमक

देश का नमक

1 min
413

ये देश का नमक बड़ा ही कीमती है

सोने से भी ज़्यादा इसकी गिनती है

ये नमक जिस किसी को लग जाता है

उसकी रूह तक बजा देता घण्टी है 


ये सफ़ेद रंग की कोई चीज नही है

ये वतनपरस्ती की तेज़ाबभरी मिट्टी है

ये देश का नमक बड़ा कीमती है

सोने से ज़्यादा इसकी गिनती है


एक फौजी की नस नस में समाया,

ये देशप्रेम की अद्भुत अनपढी चिट्ठी है

ये देश का नमक बड़ा कीमती है

सोने से ज़्यादा इसकी गिनती है


जो खाता है,इस माटी का नमक

वो इस नमक का असर जानता है

इसके राख से भी निकलती अग्नि है

ये देश का नमक बड़ा कीमती है


सोने से ज़्यादा इसकी गिनती है

ये नमक दरिया,झील में नही मिलता है,

ये बस हमारे दिलों की एक गरमी है

ये नमक हमारे रग रग में बसा है,


इसके बिना हम जी नही सकते है,

ये नमक ही हम सब की जिंदगी है

ये देश का नमक बड़ा कीमती है

सोने से ज़्यादा इसकी गिनती है


ये हिंद का नमक,

हर स्वाद से अलग है,

इसके स्वाद में देशप्रेम की दिल्लगी है

ये नमक ही हमारी पूजा है


इसके बिना नहीं कोई दूजा है

ये नमक ही ख़ुदा की हमारी बंदगी है।


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Drama