देश है
देश है
एकता का यार ऐसा देश है
ख़ूबसूरत देख मेरा देश है
फूल खिलते है मुहब्बत के यहाँ
इस जहाँ में मेरा अच्छा देश है
हिन्दू मुस्लिम भारत की पहचान ये
इसलिये ये सबसे प्यारा देश है
छोड़ देते है सरहद कश्मीर की
दुश्मनों से जब भी लड़ता देश है
तोड़ दी है दुश्मनों की एकता
जुल्म वालों से न हारा देश है
बीज सीने में अदावत के नहीं
प्यार की ही फ़स्ल करता देश है
एकता उल्फ़त की ताक़त है यहाँ
ईद दीवाली से सजता देश है
क्या करें तारीफ़ आज़म और अब
चाँद गुलशन गंगा जैसा देश है ।
