STORYMIRROR

AKSHATA SAGGAM

Romance

4  

AKSHATA SAGGAM

Romance

देखो ना...

देखो ना...

1 min
660

जिंदगी भी अब ना जाने क्यों 

हर मोड़ बदलती है 

दिल में अब हर पल यहाँ 

बस उलझन रहती है 

कब तक अब तू इस तरह हमें और सताएगी 

देखो ना देखो ना 

हाँ तुम देखो ना 


हर तरफ यादें है तुम्हारी 

तुम जरा देखो ना 

नींदो में भी सपने तुम्हारे 

तुम इसे समझो ना 

रात भी गुज़र जाती है हमारी 

बस बदलते हुए करवटें

तुम भी जरा हाल इस दिल का समझो ना 

देखो ना देखो ना 

हाँ तुम देखो ना


सपनों को मिल जाए राहतें

चलो मिलने की करते हैं कोशिशें

आओ जरा पास देखो कभी 

दिल धड़कता है बस तेरे नाम से 

तुम हो मेरे हाँ तुम हो मेरे 

बस यही इस दिल की ख्वाहिश है 

देखो ना देखो ना 

हाँ तुम देखो ना 


सोच के तुम देखो कभी हमारे इस ख्वाब को 

देखो जरा तुम भी देखो तड़पते हुए मेरे दिल को 

हर तरफ में कोशिश करूं

तेरे मेरे मिलने की 

चाहत मेरी है देखूँ में तुमको 

एक नजर जी भर के 

देखो ना देखो ना 

हाँ तुम देखो ना


सोचो ना तुम भी क्या होगा जब 

आएगी मिलने की रातें 

देखेंगे हम भी क्या होता है 

जब होंगी प्यार की बातें

देखो ना सोचो ना 

हाँ तुम इसे समझो ना 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance