दिल में एक तहखाना है
दिल में एक तहखाना है
दिल में एक तहखाना है
दिल भी जिससे अंजाना है
हजारों गम छुपे है इस तहखाने में
जो कभी किसीको ना बताना है
क्योंकि यहां हर अपना बेगाना है
दिल में एक तहखाना है
जिसमें यादों का खजाना है
जहा हमारा रोज आना जाना है
इस तयखाने में खुशियों का पिटारा है
इन खुशियों से मेरा जीवन खिलाखिला है
इस दिल में एक तहखाना है
इसमें कई सारे राज़ छुपे है
जिनसे ये दिल भी अंजाना है
इस दिल में एक तहखाना है
जहा हर सवाल का जवाब है
बस जवाब देने का वक्त
अभी ना आया है
इस दिल में एक तहखना है
ये दिल भी जिससे अंजाना है।