देखो कहा था न मैंने
देखो कहा था न मैंने
देखो कहा था न मैंने
मिल जाएगा कोई मुझसे भी
अधिक चाहने वाला तुम्हें..
देखो कहा था न मैंने
सूरत से ज्यादा हमेशा
सीरत को अहमियत देना..
देखो कहा था न मैंने
बदल जाओगे तुम ज्यों ही
देखोगे हमसे खूबसूरत चेहरे..
देखो कहा था न मैंने
मिल जाएगा कोई मुझसे बेहतर
तो कर देंगे उसके हवाले तुझे..
देखो कहा था न मैंने
भूलते देर न लगेगी उसको
जो पर हर हाल में साथ देती थी तेरा..
देखो कहा था न मैंने
बहुत याद आएँगे हम
जब नही होंगे तेरी जिंदगी में..
देखो कहा था न मैंने 'मन'
देखो कहा था न मैंने..