STORYMIRROR

ज्योति किरण

Romance

2  

ज्योति किरण

Romance

दे दो थोड़ी सी ख़ुशी

दे दो थोड़ी सी ख़ुशी

1 min
142

मुस्कुराते लबों की हंसी, 

आँखों में शरारत बसी। 

ज़ुल्फ़ों में ना उलझाओ, 

थोड़ा-सा करीब आओ। 

तक़ाज़ा ख़्वाहिशों का है, 

दौर, फरमाइशों का है। 

मेरी हमनवां, मेरी हमनशीं

दे दो थोड़ी सी ख़ुशी ।।

  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance