STORYMIRROR

Rewa Tibrewal

Tragedy

2  

Rewa Tibrewal

Tragedy

डरपोक औरतें

डरपोक औरतें

1 min
228


समाज के कुछ तबकों को औरतों से इतनी नफ़रत है कि वे अनेकों घृणित नामों से उसे नवाज़ते हैं कभी रखैल, कभी वैश्या तो कभी बदचलन सोचती हूँ मैं अगर मर्द होते ही नहीं तो इन नामों का कोई मतलब ही नहीं रह जाता इन नामों से सिर्फ औरतों को ही इसलिए जोडा़ जाता है कि औरतें प्रतिशोध से परे हैं लाज का दही मुँह पर जमाये फिरती हैं इसी तबके के लिये इन्हीं तबकों में से इन्हीं मर्दों के लिये भी कई शब्द हैं लेकिन नहीं करतीं इस्तेमाल इन शब्दों को ये खुदगर्ज, मनहूस और डरपोक औरतें


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy