STORYMIRROR

दददू

दददू

1 min
385


दददू का सपना

अब है मेरा अपना

दददू के गुण मुझ में आये

परोपकार का भाव जो लाये।


उनकी परछाई है मुझे बनना

उनके बताए मार्ग पर है चलना

ये केवल एक तस्वीर नहीं

मेरे दद्दू की तपस्या हैं।


ये तो एक शुरुआत है

मंजिलें बहुत तय करनी है अभी

मिलेगी जीत हमें भी तभी

आपका ऋण तो नहीं चुका पाऊँगी

पर आपके सपने जरूर जीत जाऊँगी।


ऐसी शख्सियत दुनिया में नहीं कोई

जिसकी आँखें गम में भी नहीं रोयीं।

मुझे संभाला हर परिस्थिति में

उदास न होने दिया किसी भी स्थिति में।


मुझे देकर जीवन मुस्कुरा दिए आप

छोड़ दी मेरे मन में एक अदभुत छाप।

नाम में है दिवाकर तो प्रकाश तो दोगे

सबके दिलों में अमर रहोगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama