STORYMIRROR

Drdeepshikha Divakar

Inspirational

4.8  

Drdeepshikha Divakar

Inspirational

बंधन

बंधन

1 min
767


ये कैसा बंधन है

जो सिर्फ एक नाम से जुड़ा है

ये कैसा संगम है

जो समाज के दबाव से जुड़ा है

खुले आसमान में उड़ान की चाहत थी उसकी

अब ले रही है चार दिवारी में सिसकी

क्यो उसके पर काटने को बेताब है हर कोई

वो देखो उसकी मासूम आँखें जाने कब से नहीं सोइ

उसकी मुस्कान पर न जाना साहब,

वो बहोत झूटी है

उसकी तो किस्मत कबसे उस से रूठी है

शादी का नाम देकर विदा उसे कर दिया

तबसे उसने अबतक कितना गम है पिया

अपनी इच्छाओं का करती है दमन

उस प्यार की मूरत को है हमारा नमन

अपना गम भुला कर सबकी करती है सेवा

नही चाहती किसी से कोई मेवा

दिल मे उसके उठती है कसक

पर सबको तो सिखाना है उसको सबक

मत दो अपनी बेटियों को ये शादी का श्राप

उड़ने दो उन्हें स्वछन्द, छोड़ने दो खुद की छाप

ये कभी हमपे बोझ नहीं बनेगी

हमारी रक्षा को ये ही तनेंगी

इनकी गूंज से आंगन महकता है

इनकी हसी से जीवन चहकता है

मत बांधो इन्हें किसी बंधन में

जीने दो इन्हें अपने स्पंदन में

बंधन की बेड़ी तोड़कर ये जीवन इन्हें जीने दो

इनके लफ़्ज़ों को घुटन में मत पीने दो














Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational