STORYMIRROR

Mamta Singh Devaa

Inspirational

3  

Mamta Singh Devaa

Inspirational

आशीर्वाद

आशीर्वाद

1 min
348

मैंने सीखा है 

उगते को नौसिखिया कहना 

डूबते का अनुभव लेना 

हाँ उगते की बात अलग है 

लेकिन पूरे दिन तपने के बाद 

उसका डूबना तो गजब है,


जिसने उगते को सूरज कहा 

डूबते को क्यों न कहेगा ?

दोनों ही उसकी नियति है 

दोनों ही दशा में वो सूरज है 

और यही उसको देती तृप्ति है,


इसी तृप्ति के साथ उसका रोज़ निकलना

सम्पूर्ण जगत में चेतना भरना

इसी चेतना के साथ जब बादल भी आते है

हमारी आशाओं और उम्मीदों पर बरस कर

हमारे खेतों को अपना आशीर्वाद दे जाते हैं ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational