वीर सिपाही
वीर सिपाही
भारत के वीर सिपाहियों के सम्मान में
निकल पड़े है करके प्रण हम
तन मन अर्पण कर देंगे हम
दुश्मन को धूल चटाएंगे हम
राष्ट्र के सजग प्रहरी है हम
सियाचिन का ग्लेशियर हो
या बाड़मेर का रेगिस्तान
ना पिघलेंगे, ना टूटेंगे, वक्त पड़े तो
वतन पर हो जाएंगे कुर्बान।
