STORYMIRROR

Lata Singhai

Others

4  

Lata Singhai

Others

मां गंगा

मां गंगा

1 min
313

मैं

गंगोत्री की कोख से जन्मी

शंकर जी की जटा से निकली 

विस्तृत हो बंगाल तक बह चली

सुजलाम सफलाम धरती करती


जनमानस का पाप मिटाती 

भवसागर से पार लगाती 

सबकी पीड़ा को मैं जानूँ

हर दर्द को मैं पहचानूं


कैसा ये कलयुग आया 

मेरी पीड़ा समझ ना पाया

कर दिया मुझे मैला कुचेला

फिर नारी का आ गया झमेला


धरती को तुमने छेड़ा

जननी को अनाथालय छोड़ा 

माँ कहते कहते नहीं थकते तुम 

अपनी हरकतों से भी बाज नहीं आते तुम 


हमारी पवित्रता पर ना लगाओ कालिख

सुधर जाओ इंसान, हो जाओ बालिग 

मुझमें डुबकी लगा नहीं मुक्ति पाओगे

अपने कर्मों से भवसागर तर जाओगे 



Rate this content
Log in