स्वच्छता
स्वच्छता
1 min
205
स्वच्छता का दीपक जलाएं,
खुशियों की रोशनी फैलाए।
स्वच्छता से नजदीकियां बढ़ाये,
तन मन को स्वस्थ नाम बनाये।
तन के लिए स्वच्छता जितना जरूरी
मन के विकारों से बनाये रखे दूरी
माटी का कर्ज चुकाने ले हम संकल्प ,
स्वच्छता से देश का पलट दे कायाकल्प।
पहाड़ों, जंगलों को न समझे कूड़ा दान ,
स्वच्छ भारत बनाने में करे हम योगदान।
हमारा भारत बनेगा विश्व का सिरमौर,
हमारे आचरण में होगी स्वच्छता चहूँ ओर।
