प्यार का रंग
प्यार का रंग
होली हो गई भाई हो गई
रंग बिरंगी होली हो गई
किसी ने लाल रंगा
किसी ने पीला रंगा
प्यार का रंग ऐसा रंगा के उतरा नहीं
सब रंग उतर गए
मन ऐसा रंगा के उतरा नहीं
बधाइयां शुभकामनाएं
मित्रों ने दी
रिश्तेदारों दी
हमने भी दी
सिलसिला यूँ ही चलता रहे
ज़िन्दगी भर
सब रंग उतर जाये
प्यार का रंग
उतरे
नहीं
ज़िन्दगी भर
भरे ना मन इस रंग से
कारवां यूँ ही चलता रहे
ज़िन्दगी भर
मन मिलते रहें
तन मिलते रहें
प्रेम
प्यार
प्रीत का रंग
खिलता रहे
यूँ ही
ज़िन्दगी भर।
