STORYMIRROR

Minal Aggarwal

Inspirational

3  

Minal Aggarwal

Inspirational

यह एक पेड़ बनेगा तो

यह एक पेड़ बनेगा तो

1 min
183

पौधे को मैं 

पानी दूंगा 

सूरज की गर्मी दूंगा 

अपने प्यार का आंचल दूंगा 

रोज उसे दुलार दूंगा 

एक मां का बच्चे के प्रति 

होता जो स्नेह

वैसी ही संभाल दूंगा 

पल पल उसे बढ़ता देखूंगा 

एक परिवार के सदस्य सा ही

मान दूंगा 

इसके साथ साथ मैं भी 

बड़ा हो जाऊंगा 

यह एक पेड़ बनेगा तो 

मैं भी एक युवक बन जाऊंगा 

इसकी घनेरी छांव में खेलेंगे, पढ़ेंगे और 

आराम करेंगे मेरे बच्चे और 

उनके दोस्त 

मैं इसको कोटि कोटि प्रणाम करूंगा 

इसके अहसानों का धन्यवाद करता कभी नहीं 

थकूंगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational