नवजीवन का नवसंकल्प
नवजीवन का नवसंकल्प
नवजीवन का नवसंकल्प लिए
नई ऊर्जा ,नव विकल्प लिए
नई उम्मीद, नव प्रकाश लिए
जीवन में कुछ अच्छा कर गुजरने का विश्वास लिए
बढ़ते जाते हैं हम अपने कर्तव्य पथ पर चिरन्तन।
नया जोश ,नई जुनून लिए
कदम- से - कदम मिलाकर संग चलने का धुन लिए,
संग में पग-पग पे साथ निभानेवाली जीवनसंगिनी के साथ का सुकून लिए।
बढ़ते जाते हैं हम प्रगति पथ पर चिरन्तन।
नवजीवन का नवसंकल्प लिए,
संग मिलकर अच्छा कर गुजरने का एकमात्र विकल्प लिए,
बढ़ते जाते हैं हम प्रगति पथ पर चिरन्तन।
