सवेरा
सवेरा
सूर्य लेकर आया यह संदेश
छोड़ो आलस हो जाओ उम्मीद से अब लैस
कर्म पथ अग्रसर हो भाग्य अपना संवारो
यूं आलस में सोकर अपना वक्त न गुज़ारो
प्रकृति से सीखो अनुशासन में चलना
अनुशासित जीवन से सदा आगे बढना
सूर्य आया लेकर यह संदेश
उठो अब बीत गई चुकी है रैन।
