STORYMIRROR

Akshat Shahi

Drama

3  

Akshat Shahi

Drama

चुप

चुप

1 min
372

बातें प्यारी करनी है उसको पर चुप रहता है

सुनने का शौक है उसको तो चुप रहता है। 


गिले है मुझको कई शिकवे उसको भी है

तालीम भी याद है उसको तो चुप रहता है। 


जंग-ऐ-आबरू तुम्हारी वो जानता खेल ही है 

हारने के डर है उसको सो चुप रहता है। 


साहब बड़े हैं बहुत खुदा होने का शौक भी है

दंगो का इल्म है उसको तो चुप रहता है।    


तारीख-ऐ-हुकूमत में ख़ामोशी जरूरी भी है

जीने की उम्मीद है उसको सो चुप रहता है।


साहित्याला गुण द्या
लॉग इन

Similar hindi poem from Drama