STORYMIRROR

Akshat Shahi

Others

4  

Akshat Shahi

Others

एक और बुद्ध

एक और बुद्ध

1 min
320

क्या तुमने अपनी आँखों से देखा था 

अपनी पहली मूरत को बनते हुए 

या तब भी तुम्हारी आँखें बंद थी 

तुम देखना नहीं चाहते थे यह दुनिया 

या शिल्पकार की कल्पना में 

ज़माना शर्मिंदा था अपने नंगेपन पर ,

तब से तुम्हें वैसे ही बैठे देखा है स्थिर

पेड़ की तरह अपने अंदर बीज खोजते,

क्या तुम अब भी उस पल से बंधे बैठे हो

या उठ कर चल दिए थे अगले ही पल ,

कहते हैं तुम्हारे भीतर सब शांत हो गया था 

किसी तालाब के तल जैसा था चित

सब सवाल पत्तों की तरह गिर गए थे 

फिर क्यू आज भी तुम्हें ढूँढते फिरते हैं ?

माँगते हैं जवाब इन गूँगी मूर्तियों से, 

मैंने शिल्पकार से पूछा अपना सवाल 

क्या तुम्हारी आँखें भी तालाब सी थी 

वो हैरान परेशान सा मुझे देखने लगा 

तुम्हें कला और अध्यात्म की समझ नहीं 

अगले ही पल उसका चेहरा शांत हो गया 

और वो फिर से स्थिर हो कर बैठ गया 

बिलकुल तुम्हारी मूरत की तरह ।


Rate this content
Log in