STORYMIRROR

Akshat Shahi

Abstract Others

4  

Akshat Shahi

Abstract Others

उड़ने वाले पेड़

उड़ने वाले पेड़

1 min
488

हर साल कई झुंड़ो में आते हैं

कुछ नये कुछ पुराने साथी 

किसी पेड़ में बस सोने जाते हैं

कहीं बनाते हैं घोंसला 

किसी पेड के फल खाते हैं


कहीं लगाते है चौपालें

कुछ खास पेड़ हैं इस झुरमुट में

उन पर परिंदे बतियाने जाते हैं

सफर की कथा सुनाते हैं

आगे के राह बताते हैं


आकाश का विस्तार सुनाते हैं

 कभी विराट कभी खाली बताते हैं 

पंखों में कैसे भरती है हवा

हलके होना का एहसास सुनाते हैं


इन पेड़ों को सब समझ आता है

परिंदों के साथ परिंदों की तरह

इन पेड़ों को उठना आता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract