STORYMIRROR

GOPAL RAM DANSENA

Romance

3  

GOPAL RAM DANSENA

Romance

चल उड़ जाते हैं

चल उड़ जाते हैं

1 min
254

ख्वाब सजाते हम ऊब चुके हैं

एक दूसरे में हम डूब चुके हैं

कि गहरी हो रहीं हैं प्यार की गहराईयां

मुश्किल हो रही सहना अब तन्हाईयां

चल अब हमेशा के लिये जुड़ जाते हैं I

ये प्यार गजब है इसकी रंगीन गलियां

सपनों के खिलती हैं हर दिन नयी कलियां

उन हर कलियों में खिलता है तेरा चेहरा

मुस्कराती हैं लिए भाव लिए बड़ा गहरा

उन भावों छुपी हुई दिल की गूढ़ बातेँ हैं !

इन मन धड़कन पर अधिकार तुम्हारा है

आके गले लग जा अब इन्तजार तुम्हारा है

रंगीन आलम है ये तो प्यार का चमन है

सजी हुई धरती और प्यारा सा गगन है

आ प्यार का पंख लगा के चल उड़ जाते हैं !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance