चल उड़ जाते हैं
चल उड़ जाते हैं
ख्वाब सजाते हम ऊब चुके हैं
एक दूसरे में हम डूब चुके हैं
कि गहरी हो रहीं हैं प्यार की गहराईयां
मुश्किल हो रही सहना अब तन्हाईयां
चल अब हमेशा के लिये जुड़ जाते हैं I
ये प्यार गजब है इसकी रंगीन गलियां
सपनों के खिलती हैं हर दिन नयी कलियां
उन हर कलियों में खिलता है तेरा चेहरा
मुस्कराती हैं लिए भाव लिए बड़ा गहरा
उन भावों छुपी हुई दिल की गूढ़ बातेँ हैं !
इन मन धड़कन पर अधिकार तुम्हारा है
आके गले लग जा अब इन्तजार तुम्हारा है
रंगीन आलम है ये तो प्यार का चमन है
सजी हुई धरती और प्यारा सा गगन है
आ प्यार का पंख लगा के चल उड़ जाते हैं !

