STORYMIRROR

Anil Jaswal

Tragedy Inspirational

3  

Anil Jaswal

Tragedy Inspirational

चीते की चाल।

चीते की चाल।

1 min
264

आज हालात कुछ ऐसे बिगड़े ,

चारों तरफ़ हैं घाटे ही घाटे,

बहुतों की नौकरियां चली गई,

अनकों की जानें चली गई,

सब काम धंधे हो गये बंद,

सवाल हो गया पैदा,

कैसे चलेगा जीवन।


अर्थव्यवस्था जो कभी भागती होती थी सरपट,

हम कहलाते थे,

एशियन टाईगर।


आज हो गई बीमार,

महामारी ने उसे भी पहुंचा दिया श्मशान,

कहीं कोई लाभ नहीं,

समय कुछ ऐसा,

अगर बचना,

तो घर बैठ जाओ,

और अगर काम पे निकलो,

तो जान गवाओ।


तो आज अर्थव्यवस्था का चीता बीमार,

अगर उसको लाना पटरी पर,

तो कोरोना को भेजो यमलोक,

वरना सब कुछ रहेगा कमजोर।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy