STORYMIRROR

Jalpa lalani 'Zoya'

Romance

4  

Jalpa lalani 'Zoya'

Romance

छुपा इश्क़

छुपा इश्क़

1 min
771

वो छत पर उसका कपड़े सुखाने आना

वो मेरा छुप-छुप कर उसे देखना


कहाँ वो समझ पाती थी और ना

मैं कभी बता पाया था


वो सूरज की पहली किरण सी

उजली सी मेरी आँखों को चमक दे जाती थी


वो फ़िज़ा से गुजरती उसके जिस्म की

खुश्बू मेरे तक आके मुझे मदहोश कर जाती थी


जब भी बाज़ार में निकलती थी वो

छुप-छुप कर बाइक लेके उसका पीछा करना


कहाँ वो समझ पाती थी और ना मैं बता पाया था

ऐसे में उसकी शादी हो जाना उसकी बिदाई में


मेरा छुप-छुप कर रोना काश !

मैं उसे बता पाता तो आज शायद वो मेरी होती।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance