STORYMIRROR

Rominder Thethi

Romance

4  

Rominder Thethi

Romance

शिखा

शिखा

1 min
406

आपका हसीन चेहरा सदा नजरों के सामने रहता है

आप से बढकर कोई नहीं दिल मेरा कहता है


कोमल गुलाबों सी चेहरे पे ताजगी है

सौन्दर्य बिखेरती आपकी सादगी है

नहीं जरूरत आपको सोलह सिंगार की

चाऺद से मुखड़े के लिए

ये चीजें हैं बेकार की

आईना भी सामने पाकर

आपको घूरता रहता है

आपसे बढकर कोई नहीं दिल मेरा कहता है


कविता में समा जाये आपकी सुन्दरता

रहता हूँ ऐसे अल्फाज ढूँढता

गीत लिखूँ या कोई गजल

जिक्र आपका नहीं होता मुक्मल

बहुत कुछ लिख के भी 

लगता है कुछ बाकी रहता है

आपसे बढकर कोई नहीं दिल मेरा कहता है


निर्मल हिद्बय मधुर वाणी है

बाल घटायों से सूरत नूरानी है

अपना बना लूॅं आपको

जाने क्यों दिल ने ठानी है

ये दूरियाँ अब बहुत खलती है

दिल ना जाने कैसे ये तकलीफ सहता है

आपसे बढकर कोई नहीं दिल मेरा कहता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance