क्या छुपाना
क्या छुपाना
हो मैंने प्यार किया
दर्द सहा, जख्म लिया, आँसू पिया l
दिल में आग लगी हे कितना,
क्या बताउँ तुझे में क्या छुपाना l १ l
मूड मूड के रुलाया,
हंस हंस के जलाया l
तेरी ये अदा का जो तड़पाना
क्या बताउँ तुझे मैं क्या छुपाना l २ l
सावन का रिमझिम गीत,
बहारों का फूलो से प्रीत l
पल पल मुझको ये सताना
क्या बताउँ तुझे में क्या छुपाना l ३ l
एक पल लगे सदियां
इंतजार की घड़ियाँ l
अब दुश्वार हो गई ये जीना
क्या बताउँ तुझे में क्या छुपाना l ४ l
यारा क्यूं तू प्यारा लगे
तेरे सिवा जी ना लगे
तेरे लिये छोड़ दिया ये जमाना
क्या बताउँ तुझे में क्या छुपाना l ५ l
तेरी बाहों में रहूँ
जिंदगी साथ गुजारूँ
दिल चाहे .. हा हा हा
सच हो जाए कभी ये तम्मना
क्या बताउँ तुझे में क्या छुपाना l ५ l

