अम्बे मां
अम्बे मां
आज आये मेरे द्वार मेरे
अम्बे मां, भवानी मां l
किस तरहा पूजा मैं करूँ
किस तरहा आरती उतारूँ
मैं मूरख हूँ, अज्ञानी हूँ
मुझको बता दे तू मां l ओ मेरी मां l
परमेश्वरी जग कल्याणी
दुख नाशिनी सुख दाईनी
दुर्गति नासिनी, दुर्गे मां l ओ मेरी मां l
सृष्टि आधार जग जननी
पाप नाशिनी मोक्ष दाईनी
महिष बिमर्दिनी शर्बाणि मां l ओ मेरी मां l
शिद्धी साधिके मां निरंज्यनि
शांति बरधनी पद्म लोचनी
जग पालिके अंबिके मां l ओ मेरी मां l
बिपद भंजनी मधुसूदनी
करुणामयी सुहासिनी
हे नारायणी, हे शिवानी मां l ओ मेरी मां l