STORYMIRROR

Shanti Mishra

Others

3  

Shanti Mishra

Others

आई दिवाली

आई दिवाली

1 min
202


आई दिवाली, आई दिवाली

धरती पे आ गई मां काली

भुला देगी वो जख्म सारी l


परदेशी लौट आये अपने देश में

खिल उठा घर आँगन फिर खुशियों से

चार ओर से देखो सजी है रंगोली l


मां तू लाई होगी जरूर कोई तो तोहफा

मेरे अवगुण देख के ना होना खफा

डाल दे मेरा हिस्सा, फैला के रखी हूँ झोली l


तेरे होंठों पे हंसी हे आँखों में दया

तेरे बच्चों के लिये तू क्या नही किया

आज भी तू ऐसी, कल थी जैसे निराली l


अमावास में भी देखो पूनम हुई

दरश देने के लिये जब मां आ गई

उजाला ही उजाला हर दिशा फैला l



Rate this content
Log in