प्यार ही तो जिन्दगी
प्यार ही तो जिन्दगी
तुम थोड़ा सा प्यार दो
हम थोड़ा सा प्यार देंगे
इसमें दोनों का प्यार बढ़ जाएगा l
तुम जब थोड़ा सा नफरत दोगे
हम भी थोड़ा सा नफरत देंगे
इसमें दोनों के बीच नफरत बढ़ जाएंगे l
तुम जब मुंह फेर लोगे
हम भी मुंह फेर लेंगे
दोनों में दूरियाँ बढ़ती जाएगी l
जब तुम रूठ जाओगे
तो हम भी रूठ जाएंगे
यहां मनाने वाला कोई ना रहेगा l
जब तुम मुझे गाली देते रहोगे
मैं भी तुम्हें गालियां देते रहूँगा
तो हमारे बीच महाभारत हो के रहेगा l
तुम थोड़ा सा समस्या को सुलझा लो
हम थोड़ा सा सुलझा लेंगे
देखते ही देखते उलझन कम हो जाएगा l
तुम एक हाथ प्यार से बढ़ा लो
हम दोनों हाथ बेशक बढ़ा देंगे
तो हमारी बीच दोस्ती ही दोस्ती बढ़ती रहेगी
कम होने का नाम कभी ना लेगी l
उम्मीद रखती हूँ के सब समझ गए तुम
और समझाने की जरूरत ना पड़ेगी
अब तो जिन्दगी खुशियाँ ही खुशियाँ में भर जाएगा l
