मां कदमों में तेरे
मां कदमों में तेरे
1 min
317
मां कदमों में तेरे आया
आ के सर झुकाया
झुका के सर को
सब कुछ में पा लिया l १ l
जिंदगी भर तमाम
मिट गए सब थकान
दूर हुए जो ऐसे
लौट कर ना आया l २ l
कुछ तो था तेरे दुआरे
मन को छू गया मेरे
और ना कहीं जाने को
दिल ने मुझ से ना मांगे
आशीष समझूँ या
समझूँ तुम्हारी दया l ३ l
चमक तुम्हारी आंखों का
उजाला कर दिया मन का
और कुछ ना चाहा मैंने
और कुछ ना कहा मैंने
जनम जनम की ये प्यास
तुमने बुझा दिया l ४ l