STORYMIRROR

Shivanand Chaubey

Romance

2  

Shivanand Chaubey

Romance

चाँदनी

चाँदनी

1 min
446


 

रात में चाँदनी की कली थी खिली

आज भंवरे से कोई कमलिनी मिली

स्वातियों की घटाए भी ये छाये रही

प्यासे चातक को बूंदे गवारा हुयी 

ख़्वाब में था तड़पता मिलन के लिए

दिल में उसके ज़रा सा सहारा हुई

दोष देना भी क्या यार बागों को है

डालियाँ न बहारों में फूली फली


सावनी आँखों में अश्के बरसात थी

दिल में उर्मी उमंगों की सौगात थी

दिल में अपने मिलन की जलाकर दिये

इश्क के हम अंधेरे हटाते रहे

हम तेरे सूखे तालाबों के हैं कमल

रा

त रानी और बेला कि तू है कली 


बन के गुलाब सी तू महकती रहे

बागों में पंछियों सी चहकती रहे

तेरे ख़ुशियों की महफ़िल ये आँखें रही

बन के जो अश्रुओं सी छलकती रही

न दिलों में थी अपने कोई वेदना

जैसे हों ब्रम्ह से जीव जा ये मिली


आज संयोग है की मिले आसमां

आंचलों में जमी पे खिले आसमां

न गवारा हो कोई शर्मो हया

आज धरती से जब ये मिले आसमां

रंग में सिहरो कि उठती रहे उर्मियाँ

बीच लहरों में अपनी ये किश्ती चली 

 

 

 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance