चाँद ढूंढ़ रहा
चाँद ढूंढ़ रहा
एक चांद ढूंढ रहा मैं
नहीं आसमान में नहीं
जमीन पर
मिले किसी को
उसे बता देना
मेरी दबी ख्वाहिशें
जता देना
कहना कोई आंखों की
चमक चाहता है उससे
वक्त पूछे तो
भोर बता देना
नाम पूछे चकोर
बता देना।।

