STORYMIRROR

Shilpi Goel

Abstract Inspirational

4  

Shilpi Goel

Abstract Inspirational

चालक

चालक

1 min
336

हर रोज की तरह सरपट कार दौड़ाई

जीविका के लिए करनी पड़ती है कमाई


क्या आज कोई सवारी मिल पाएगी

या इसी चिंता में जिन्दगी कट जाएगी


ना ही कभी कम ना ही कभी ज्यादा

नहीं चाहिए बिना मेहनत का फायदा


जितना किराया बनता

बस उतना ही जमता


जाने क्यों लोगों को धोखाधड़ी भाती

किसी को सजाकर मुझे ना नींद आती


अपना मानना ग्राहक की सुरक्षा प्रथम

निभा पाऊँ अपना कर्तव्य मैं हर कदम


ईमानदारी से मुझे अपना फ़र्ज निभाना है

हर ग्राहक को उसके गंतव्य पहुँचाना है


जागरूकता होनी चाहिए हर नागरिक में

जिससे ना फंसे वह किसी मुसीबत में


सिर्फ चालक बन जिम्मेदारी पूरी नहीं होती

इंसानियत की भीतर हर दम जरूरत होती



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract