STORYMIRROR

Sangeeta Ashok Kothari

Comedy

4  

Sangeeta Ashok Kothari

Comedy

चाहिए

चाहिए

1 min
226

हे प्रभु!!फेहरिस्त लम्बी हैं चाहतो की

बस प्रार्थना है जीते जी पूरी होनी चाहिए।


जीवन की थोड़ी ख़्वाहिशे हैं दबी हुई

आप सुन ले, फिर अमल होना चाहिए।


ऑडी, बीएमडब्लू, फरारी जैसी गाड़ी

मेरे घर के दरवाजे के आगे खड़ी चाहिए।


ताज, ओबेरॉय, लीला, होटल से भी

मुफ़्त खाने का निमंत्रण आना चाहिए।।


मेरे बेटा बेटी की अभी शादी नहीं हुई

पर बच्चों को स्वर्णथाल में भोजन चाहिए।


यदि लॉटरी की टिकट खरीद लूँ कभी

तो प्रथम इनाम मुझे ही मिलना चाहिए।।


एक घर छोटा, भले एंटीला जैसा नहीं

पर सेवकों से सुसज्जित मुझे भी चाहिए।


बस इससे ज्यादा क्या माँगना प्रभु जी

मरने से पहले ये सब मुझे दे देना चाहिए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy