STORYMIRROR

Sangeeta Ashok Kothari

Inspirational

4  

Sangeeta Ashok Kothari

Inspirational

कोशिशे कामयाब होती हैं

कोशिशे कामयाब होती हैं

1 min
10


ज़िन्दगी के सफर में यात्रा तो लिखी हुईं है,

हर मोड़ पर संघर्ष तो कभी मौत खड़ी होती है,

जो कभी कभी जीने की इच्छा ख़त्म कर देती है,

तो कभी वापिस मुड़ने को उकसाती रहती है,

पर यूँ घबराकर घुटने टेकना सही तो नहीं है,

कभी यत्न तो कभी प्रयास करने भी जरुरी है,

यूँ कोसने या हाथ पर हाथ धरे बैठना ठीक नहीं है,

कामयाबियां स्वयं आकर चरणों मेँ गिरती नहीं है,

कोशिशेँ करके देखो यें कोशिशेँ कामयाब होती हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational