STORYMIRROR

Bhawna Panwar

Drama

4  

Bhawna Panwar

Drama

Bye bye 2020

Bye bye 2020

1 min
381

19 की नोक झोक खत्म कर 

20 की शुरुआत करी थी हमने,


जनवरी में कड़कड़ाती ठंड के साथ

नई साल की शुरुआत करी थी हमने,


फरवरी में मोहब्बत के दिनों में शामिल होकर और

शादियों में जम कर नाच कर साल की शुरुआत करी थी हमने,


मार्च में भयंकर बीमारी से सामना करने के लिए

घर में रहकर, घर वालों के साथ रहकर

मौज मस्ती के साथ साल की शुरूआत करी थी हमने,


अप्रैल में घरों में बंद रहकर कोरोना पर 

एक से बढ़िया और बढ़िया से बढ़िया जोक्स पर

हंसीं की फुहार लगाई थी हमने,


मई में चिलमिलाती धूप में कोरोना खत्म

होने की आस लगाई थी हमने,


जून में फ़िल्म कलाकार को खो कर 

अपने आप को सांत्वना दी थी हमने,


जुलाई में बस इधर उधर की बातों में

ध्यान देकर आधे साल खत्म होने की

बधाई दी थी हमने,


अगस्त में एक बार फिर घर में बंद रह कर

आज़ादी की खूब बधाइयां दी थी हमने,


सितम्बर में बस अब खत्म हो रहा हैं साल

की खुद को मनाने की कोशिश करी थी हमने,


अक्टूम्बर में शादियों के इंतज़ार में 50 लोगों की

लिस्ट में खुद के नाम आने के इंतजार की

आस करी थी हमने,


नवम्बर में शादियों में फिर धूम करी थी हमने

और कोरोना से थोड़ा पीछा छोड़ा था हमने


और अब दिसम्बर की ठंड भरी रातों में

तहे दिल से कोरोना के जाने की 

हाथ जोड़ कर विनती करी हैं हमने।।

Bye bye 2020

कभी लौट कर न आना।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama