बुद्ध का मतलब...!
बुद्ध का मतलब...!
जानते भी हो बुद्ध होने का मतलब...?
क्या समझते हो मध्य रात्रि को
सबको सोता छोड़ गृह त्याग आना
मतलब बुद्ध हो जाना है...?
बुद्ध का मतलब होता समस्त iइच्छाओं का थमध
मधसा वाचा कर्मणा शुद्ध औ सात्त्विक होना
कोई आम्रपाली हो जाये तो भी
उसकी वासनाओं का समूल दमन कर
उसमें सत्य धर्म को स्थित कर वरण में लेना
समस्त विकृतियों से निवृत्त हो प्राणीमात्र को
समदृष्टि से देखना
बुद्ध होना मतलब मन को नियंत्रित कर स्वंम में स्थित हो
कैवल्य को प्राप्त करना
तब कहीं जाकर तुम शुद्ध हो बुद्ध को समझ सकते हो..!
गृह नहीं
मन की समस्त इच्छाओं का शमन करना
मतलब बुद्ध होना है
स्वयं में स्थित होना है बुद्ध
अपना सर्वस्य त्याग है बुद्ध
तब तुम कह सकते हो
बुद्धं वरणं गच्छामिं
धर्मं शरणं गच्छामि
स़घं शरणं गच्छामि।
