बस कोई तीसरा ना शामिल हो
बस कोई तीसरा ना शामिल हो
तुम बार-बार रूठो
हम बार-बार मनाएंगे
तुम जितनी बार दूर जाओगे
हम उतनी बार पास आएंगे
कोई तीसरा ना शामिल हो
हमारे बीच कभी भी
वरना तुम बुलाते रहोगे पर
हम कभी नहीं आएंगे!
तुम तो हाथ पकड़ना चाहते हो
हम तुम्हारे साथ साथ जाएंगे
अगर तुम साथ रहना चाहो तो
मरते दम तक साथ निभाएंगे
बस कोई तीसरा ना शामिल हो
हमारे बीच कभी भी
वरना साथ तो छोड़ो
हम हाथ छुड़ाकर ही चले जाएंगे!
हमारे वादों का ख्याल रखो
हम तुम्हारी यादों में बस जाएंगे
प्यार इस कदर दूंगी कि
भरी महफिल में भी याद आएंगे
बस कोई तीसरा ना शामिल हो
हमारे बीच कभी भी
वरना यादों में भी
तुम्हें तड़पता हुआ छोड़ जाएंगे!

