STORYMIRROR

Kishan Negi

Romance

4.5  

Kishan Negi

Romance

बस इतनी सी है गुजारिश (नीला रंग)

बस इतनी सी है गुजारिश (नीला रंग)

1 min
323



तुम आए मेरी ज़िन्दगी में

आशाओं की नई किरण बनकर

जैसे अंधेरी रातों में दमकता कोई तारा

उतर आया हो धरा पर 

तुम्हारी मुस्कान की रोशनी में 

बदली है करवट मेरी चाहतों ने

बदले हैं सुर मेरी उदासियों ने भी

कल तक जो हताशा 

रहती थी संग मेरा साया बनकर

पल भर में जाने कहाँ गुम हो गई

हुई है तुमसे रोशन जिंदगानी मेरी

तुम क्या आए ज़िंदा हुई हर ख्वाहिश

दम तोड़ती तमन्नाएँ खिलखिला उठी

सच कहूँ ज़िन्दगी वह नहीं 

जो कल थी,

ज़िन्दगी तो वह है

जो पाई है मैंने तुमको पाने के बाद

प्यार, मोहब्बत की भाषा मैं क्या जानूं

में तो बस इतना जानू 

बदली है तकदीर, बदले हैं ख्यालात

जज्बातों का समंदर भी है छलका

तुमने संभाला है मुझको

जैसे किनारों ने संभाला लहरों को

अब तुम ही मेरी जिंदगी, तुम ही मेरी बंदगी

क्या कुछ नहीं बदला, सब कुछ तो बदल गया

बस इतनी-सी है गुजारिश मेरी

छोड़ मत देना दामन मेरा

हालात कैसे भी क्यों ना हों

मगर तुम ना बदलना कभी, बदले ज़माना चाहे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance