ब्लैक एंड व्हाइट
ब्लैक एंड व्हाइट


है कोई न रंग न उमंग
ब्लैक एंड व्हाइट बस है जिंदगी
हर तरफ ख़ामोश मंजर
बड़ी बदहवास है जिंदगी
बह जाता है कभी, कभी
रुक जाता पलकों पर
एक अज़ब फलसफ़ा है जिंदगी
उतर जाता है कोई इस तरह दिल में
रूह साँसों में घुल जाता है
बड़ी फरमाबरदार है ज़िंदगी
सिमट आई जो दरिया बनकर
बिन कहे छलक जाती है
एक अनकही दास्ताँ है ज़िंदगी