STORYMIRROR

Shalini Mishra Tiwari

Abstract Tragedy

4.5  

Shalini Mishra Tiwari

Abstract Tragedy

ब्लैक एंड व्हाइट

ब्लैक एंड व्हाइट

1 min
13


है कोई न रंग न उमंग

ब्लैक एंड व्हाइट बस है जिंदगी

हर तरफ ख़ामोश मंजर

बड़ी बदहवास है जिंदगी

बह जाता है कभी, कभी

रुक जाता पलकों पर

एक अज़ब फलसफ़ा है जिंदगी

उतर जाता है कोई इस तरह दिल में

रूह साँसों में घुल जाता है

बड़ी फरमाबरदार है ज़िंदगी

सिमट आई जो दरिया बनकर

बिन कहे छलक जाती है

एक अनकही दास्ताँ है ज़िंदगी



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract