बिजी का बहाना बनाते हो..!
बिजी का बहाना बनाते हो..!
मैं तुम्हें पूरा टाइम देती हूं
फिर भी बिजी का बहाना बनाते हो
कॉल भी करती हूं
नहीं उठाते हो
मैं पूछूंगी तुमसे
हाल तुम्हारा उस दिन
जिसके साथ
पूरा टाइम स्पेंड करते हो
जब वह भी छोड़ कर चली जाएगी
बेचैनी खामोशी तन्हाई
अगर कुछ बचेगा भी तो
सिर्फ मेरी याद रह जाएगी
और इन यादों को भी तुम रुलाते हो
मैं तुम्हें पूरा टाइम देती हूं
फिर भी बिजी का बहाना बनाते हो!
बोल देते एक बार मुझसे
कि आप अच्छे नहीं लगते हो
हम ब्रेकअप कर लेते
इस तरह सताने से
क्या मिलता है
क्यों खुद को जलाते हो
मैं तुम्हें पूरा टाइम देती हूं
फिर भी बिजी का बहाना बनाते हो!

