"भारत रत्न भीमराव अंबेडकर"
"भारत रत्न भीमराव अंबेडकर"
जिंन्होने बनाया था, भारत का संविधान
उन बाबा साहब को करो, सब ही प्रणाम
बनाया था विश्व का सबसे बड़ा संविधान
बाबा साहब ने तो बढ़ाया, भारत का मान
संविधान मुख पृष्ठ पर उन्होंने चित्र लगाया
प्रभु श्री राम, सीतामाता, श्री कृष्ण भगवान
ऐसी हिंद सनातन संस्कृति पर था, विश्वास
पर पाखंड पर चलाते, सीधा सत्य तीर कमान
शिक्षा पर दिया था, उन्होंने तो अमूल्य ज्ञान
रोटी कम खाओ, बच्चों को पढ़ाओ श्रीमान
शिक्षा अभी सबसे बड़ा हथियार है, वर्तमान
ऐसा कहते थे, श्री भीमराव अंबेडकर महान
छुआछूत, अंधविश्वास पर चलाया, शिक्षा बाण
बाबा साहेब, सत्य की वाणी कहते थे, बेबाक
भारत रत्न बाबा साहेब की शिक्षा ग्रहण करे
ओर स्वर्ग से सुंदर बनाये, अपना हिन्दुस्तान