बीत गया ये साल भी
बीत गया ये साल भी
बीत गया ये साल भी
कुछ यादें प्यारी दे गया
कुछ खट्टे पल भी दे गया।
कुछ सपने बुने थे
कुछ ख़्वाब सजाये थे
कुछ पूरे हो गए
कुछ पूरे होने बाकी है।
उम्मीद की ओस
फूलों पर अभी बाकी है
हवा का झोंका भी मुझे
नववर्ष की बधाई दे गया।
कलियों ने भी
मुस्कराकर दी बधाई
ठंडी रात का चाँद भी
अपना संदेसा दे गया।
हँसते रहना
हँसाते रहना
हँसी में बीत जायेगा
ये साल भी।।
