STORYMIRROR

Dr vandna Sharma

Abstract

4  

Dr vandna Sharma

Abstract

परीक्षा हॉल में

परीक्षा हॉल में

1 min
347

परीक्षा हॉल में

अच्छा लगता है

लड़कियों के चेहरे

को पढ़ना


कभी दायें मुड़ना

कभी बाएं देखना

दूर दीवार पे खोयी नज़र

कुछ याद करने की कोशिश


कभी मुँह में पेन तो

कभी दांतों से अपनी ही

ऊँगली चबाना

कभी सहमकर

निरीक्षक की ओर देखना


फिर सहसा घबराकर,

कुछ शरमाकर

बालों में उनका

उँगलियाँ फिराना


कोई बेखबर सारी दुनिया से

बस लिखने में मस्त

तो किसी का मुंह बनाकर

सर को खुजलाना


बार -बार पेपर उठाना

पढ़ना ओर फिर रखना

शायद कुछ याद आ जाये

कुछ इतनी ढीठ


कोई डर ही नहीं

देखो तो मुस्करा दिए

वरना बातो में मगन

कुछ आँखों से इशारे


कुछ हाथों से

किसी की निगाह

आसमान में खोयी


कोई चेहरा पकड़कर रोई

शायद कुछ याद आ जाये।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract